एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 25 अप्रैल को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल एवं वुशु में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को डीएवी कथारा के प्राचार्य सह झारखंड जोन-जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी विपिन राय द्वारा प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि अकादमिक वर्ष 2023 -24 में विद्यालय की अंडर 14 एवं अंडर-19 बालक वॉलीबॉल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया था। साथ ही साथ विद्यालय के छात्र अमन नोनिया ने वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम कर विद्यालय के इतिहास में एक नए अध्याय को जोड़ने का काम किया।
खेलों में विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवाने एवं पूरे भारतवर्ष के डीएवी समूह विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने के पुरस्कार स्वरूप डीएवी सीएमसी द्वारा इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 5100 की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की गई थी।
सम्मान समारोह में प्राचार्य सह एआरओ विपिन राय ने प्रोत्साहन राशि प्रदान करते हुए हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विश्वास जताया कि विद्यालय खेलों के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि कथारा जैसे छोटे से स्थान का राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान होना वाकई गौरव की बात है।
छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने भी विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया एवं समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामना दी।
इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह, राहुल कुमार, वरिष्ठ शिक्षक परमानंद चौधरी, पंकज कुमार, जितेन्द्र दुबे, असित कुमार गोस्वामी आदि उपस्थित थे। सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन व संचालन सीसीए विभाग के बबलू कुमार दसौंधी ने किया।
79 total views, 3 views today