सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा के आसपास के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।जिसमें मतदान केंद्रों में होने वाली सभी सुविधाओं का जायजा लिया गया। इसी सिलसिले मे गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार द्वारा 24 अप्रैल को डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा का मुआयना किया गया।
डीएवी गुवा में आगामी 13 मई को आहूत चुनाव के मद्देनजर पुलिस कर्मियों, चुनाव कर्मियो एवं संबंधित अधिकारियो को ठहराने की व्यवस्था की जानी है। इसी सिलसिले में गुवा थाना प्रभारी द्वारा विद्यालय में न्यूनतम आवश्यकता पानी, बिजली, शौचालय व् भवन कक्ष से संबंधित सुविधाओं पर विचार-विमर्श स्कूल की प्राचार्या उषा राय, वरीय शिक्षक पी के आचार्या, योगेन्द्र त्रिपाठी एवं एस के पांडेय के साथ विद्यालय परिसर में किया गया।
इस अवसर पर गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार ने बताया कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। यह मतदान प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाता है। कहा कि जिस देश में जितने अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है, उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है।
बताया जाता है कि गुआ पूर्वी पंचायत के हद में ओड़िया स्कूल में दो बूथ, आईटीआई में दो बूथ, वर्कर्स क्लब के दो बूथ एवं गुआ पश्चिमी पंचायत में गुआसाई उच्च विद्यालय के दो बूथ, मिडिल स्कूल में तीन बूथ, नुइया उच्च विद्यालय में तीन चुनावी बूथों को बनाए जाने की सूचना है। यहां बूथों की संख्या बढ़ाए जाने पर भी चर्चा की गई।
102 total views, 2 views today