एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद द्वारा नगर परिषद सभा भवन में मतदाता जागरूकता को लेकर 24 अप्रैल को एक आवश्यक बैठक रखी गई।
उक्त बैठक मे नगर मिशन प्रबंधक, कनीय अभियंता, नगर परिषद कर्मी, सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी (रितिका प्राइवेट लिमिटेड), सीआरपी, एनयूएलएम सहित बीएलओ सुपरवाइजर शहरी क्षेत्र उपस्थित हुए।
इस अवसर पर नगर परिषद फुसरो के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार ने कहा कि नगर क्षेत्र में मतदाता लिस्ट में जिनका नाम छुटा है उनका नाम जोड़ने, मतदान के प्रति जागरूकता जहां कम मतदान होता हैं, वहां ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने, वोटर प्रतिशत बढ़ाने, सभी वार्डों में मतदान को लेकर प्रोग्राम करने हेतु निर्देश दिया गया। उन्होंने नोडल पदाधिकारी को मतदान में लगे सभी कर्मियों को मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देश दिया।
मौके पर मुख्य रूप से बीएलओ सुपरवाइजर नुनु लाल मुर्मू, रवि कुमार, चिंता देवी, रेखा देवी, बेबी देवी, मुन्नी देवी, देवोजित कुमार, शंकर कुमार, तपन कुमार अड्डी, दिव्यांश कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सुजीत कुमार त्रिवेदी, सिटी मैनेजर कुमार निशांत, कनीय अभियंता शुभम कुमार, राजीव रंजन कुमार, मनीषा कुजुर आदि उपस्थित थे।
74 total views, 2 views today