सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित कल्याण नगर में स्वर्गीय दिनेश करुवा के घर के बगल में बने गैरेज के ऊपर बड़ा सा गूलर का पेड़ गिर जाने से गैरेज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस दुर्घटना में घर के रहिवासी बाल बाल बच गए। यह दुर्घटना 23 अप्रैल की सुबह 7:30 की है।
बताया जाता है कि अचानक तेज हवा चलने के दौरान घर के आंगन में लगा बड़ा सा गूलर का पेड़ टीना सेड से बना गैरेज के ऊपर जा गिरा। वृक्ष गिरने के बावजूद गैरेज के अंदर रखा चार चक्का वाहन बाल बाल बच गया। साथ ही बिजली के तार भी टुट गया, जिससे कल्याण नगर में सुबह से बिजली आपूर्ति बाधित है।
162 total views, 3 views today