एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बोकारो जिला के हद में नक्सल प्रभावित विभिन्न मतदान केंद्रों का बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने निरिक्षण किया। डिसीसी ने बोकारो जिला के हद में गोमियां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चल रहें निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
लोकसभा आम निर्वाचन के सफल आयोजन को लेकर उपलब्ध कराएं जा रहें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के ठहराव स्थल/विद्यालय भवन का भी डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारियों ने जायजा लिया तथा ससमय निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव के निर्देश पर 23 अप्रैल को निर्वाचन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने विभिन्न सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेरमो अशोक कुमार, एसडीपीओ बेरमो वी एन सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बताया जाता है कि डीडीसी ने क्रमवार विभिन्न मतदान केंद्रों के साथ निर्वाचन के सफल आयोजन को लेकर उपलब्ध कराएं जाने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के ठहराव स्थल बिल्डिंग का भी जायजा लिया। इस दौरान पूर्व में दिए निर्देशों के अनुरूप चाहरदिवारी, शौचालय आदि के निर्माण कार्य को देखा और जरूरी निर्देश दिया।
निरिक्षण के क्रम में डीडीसी ने सीएपीएफ ठहराव स्थल हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय तिसकोपी, सीएपीएफ ठहराव स्थल व् मतदान मध्य विद्यालय चतरोचट्टी, सीएपीएफ ठहराव स्थल व् मतदान उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्कनालो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तुलबुल एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलबुल, सीएपीएफ ठहराव स्थल आश्रम आवासीय विद्यालय तुलबुल, झुमड़ा, रहावन एवं पंचमों के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीडीसी ने सीएपीएफ ठहराव स्थल एवं मतदान केंद्रो पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। केंद्र परिसर की साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति, मूलभूत सुविधाओं को अविलंब दुरूस्त करने का उन्होंने निर्देश दिया।
सीएपीएफ ठहराव स्थल वाले विद्यालय भवनों में आवश्यकता अनुरूप निर्माणाधीन अतिरिक्त शौचालय निर्माण, चाहरदिवारी निर्माण आदि को देखा। संबंधित कार्य एजेंसी को निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए ससमय निर्माण कार्य पूरा करने का उन्होंने निर्देश दिया।
73 total views, 2 views today