विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के सुदूरवर्ति चतरोचट्टी में शॉर्ट सर्किट से दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। पीड़ित किसान ने आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में चतरोचट्टी गांव में अचानक हुई अगलगी से लगभग दो एकड में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। घटना 23 अप्रैल की दोपहर को घटती हुई। उक्त अगलगी की घटना का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। घटना के बाद आसपास के रहिवासी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तबतक दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी।
इस संबंध में पीड़ित किसान कारु मियां ने बताया कि गेहूं की फसल पूरी तरह से पक चुका था। फसल को काट कर एक जगह इकट्ठा किया गया था। कुछ कटा हुआ गेहूं की फसल खेतों में हीं था, किन्तु शॉर्ट सर्किट की वजह से पूरी फसल जल कर राख हो गई। जिस कारण उसे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।
रहिवासियों के अनुसार तेज हवा चलने के कारण हाई टेंशन टॉवर के दो तारों के बीच स्पॉर्क के कारण चिंगारी निकलने लगा। इसके बाद शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लग गया, और देखते देखते पुरा गेहूं की फसल जल गया।
बताया जाता है कि घटना के समय आसपास के खेतों में कई अन्य किसान काम कर रहे थे। गेहूं की फसल से धुंआ उठता देख अफरा-तफरी मच गयी। उपस्थित किसानों ने हो हल्ला मचाया। शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय रहिवासी दौड़कर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि रहिवासियों को आग बुझाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। पीड़ित किसानों ने आपदा राहत के तहत सरकार से मुआवजे की मांग की है।
250 total views, 2 views today