रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार अंचल के ग्राम मुंगो में बीते दिनों तेज आंधी तूफान से रामु घांसी का पोल्ट्री फार्म ध्वस्त हो गया।
बताया जाता है कि तेज आंधी तूफान की वजह से रामु घांसी के पोल्ट्री फार्म का 500 से अधिक चूजा चपेट में आ गया। वहीं एडवेसट्स सीट व दीवार ध्वस्त होने से कई समानों की भारी छति हुई है। इस संबंध में पीड़ित पुरनी बगियारी रहिवासी रामु घांसी ने 23 अप्रैल को बताया कि बीते 21 अप्रैल को अचानक तेज आंधी तूफान आने से उसका पोल्ट्री फार्म बुरी तरह ध्वस्त हो गई।
फार्म के अंदर 250 से 300 ग्राम के 500 से अधिक चूजा था, जो आंधी तूफान से एडवेसटस सीट समेत पूरा फार्म गिर गया। जिससे सभी चूजों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं पोल्ट्री फार्म के अंदर डीरंकर फीडर, पानी पाईप लाईन, भूसा समेत अन्य सामानों समेत लगभग 4 लाख की क्षति हुई है।
पीड़ित ने बताया कि आठ माह पूर्व मुंगो रहिवासी मनोरंजन कुमार झा के जमीन पर लीज ले कर उसने पोल्ट्री फार्म खोला था। मुर्गी फार्म हाउस घांसी की मां शीतला देवी ने महिला स्वयं सहायता समूह से लोन लेकर खोला था।
घांसी ने बताया कि पोल्ट्री फार्म खोलने को लेकर गोरियाकरमा हजारीबाग से दो माह पूर्व उसने चूजा मंगवाया था। मुर्गी फार्म की क्षतिपूर्ति मुआवजा को लेकर कसमार अंचल में उसने बीते 22 अप्रैल को लिखित आवेदन दे दिया है।
88 total views, 1 views today