एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा आम चुनाव को लेकर 22 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में बोडिया दक्षिणी पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया।
जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल की सुबह बोडिया दक्षिणी पंचायत के भलटोंगडिया स्थित नव प्राथमिक विद्यालय कथारा से अंबेडकर चौक तक पंचायत की मुखिया तारुलता देवी के नेतृत्व में आगामी 25 मई को मतदान को लेकर जागरूकता रैली निकाला गया। मौके पर मतदाता जागरूकता रैली अभियान के तहत मुखिया तारुलता देवी और पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने संयुक्त रूप से संदेश देते हुए तमाम आदि।
सीसीएल कर्मियों, अधिकारियों, दुकानदारों, व्यापारी वर्ग, स्थानीय ग्रामीण रहिवासियों को मतदान के प्रति जागरूक और उनके अधिकारों को बताने का कार्य किया। कहा गया कि मतदान करना आपका अधिकार है। आप सभी निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करे। कहा गया कि आप अपने अधिकार को समझे। वोट देना आपका अधिकार है। उन्होंने रहिवासियों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी शपथ लें कि इस बार बेरमो में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करेंगे।
रैली व् संकल्प सभा में मुखिया और पूर्व मुखिया के अलावा स्वास्थ्य उप केंद्र बोडिया के एएनएम स्नेहलता, बीएलओ पर्यवेक्षक पीके यादव, जेएसएलपीएस अध्यक्षा काजल रवानी, सविता देवी, विद्यालय के शिक्षक मनोज यादव, सोनी देवी सहित स्कूली बच्चे एवं स्थानीय ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
95 total views, 2 views today