एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन क्षेत्रीय समिति की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की।
बैठक में गिरिडीह तथा धनबाद लोकसभा क्षेत्र से मथुरा महतो एवं अनुपमा सिंह की जीत सुनिश्चित करने को लेकर योजना और रणनीति बनाई गई।बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यूनियन के सदस्य 10 की टोली में प्रत्येक दिन क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में भाग लेंगे। साथ ही मतदाताओं के बीच केंद्र सरकार की विफलता, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ आदि मुद्दों को लेकर मुहीम चलाया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के दिन हर बूथ पर यूनियन के 10-10 पदाधिकारी और सदस्य मुस्तैद रहेंगे। प्रत्याशी के नामांकन में भी बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्यों की भागीदारी होगी। उन्होंने कोल इंडिया के सदस्यों को पूर्व में मिल रहे अधिकार से वंचित होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
कहा कि कांग्रेस के सरकार में मेडिकल अनफिट, स्पेशल फीमेल स्कीम, भीआरएस आदि स्कीम के तहत जो रोजगार का सृजन होता था, वह ठप्प पड़ा है। कहा कि कोल इंडिया के मजदूर मोदी सरकार को सबक सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, रीजनल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, कथारा कोलियरी शाखा सचिव इस्लाम अंसारी, रंजीत सिंह, सी एस प्रसाद, जितेंद्र पासवान, अनंत कुमार, सुजीत मिश्रा, संतोष सिंह, देवाशीष आस, संतोष राम गौड़ व् अन्य उपस्थित थे।
94 total views, 2 views today