छापेमारी में 298 लीटर अवैध शराब, 1500 खाली बोतल आदि जब्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव द्वारा अवैध शराब व्यापार के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश का असर दिखने लगा है। उपायुक्त के कड़े तेवर तथा उत्पाद विभाग की ताबड़तोड़ छापामारी से अवैध शराब कारोबारियों में भगदड़ मच गया है।
जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त उत्पाद को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक उत्पाद सदर के पर्यवेक्षण में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम एवं प्रतिनियुक्ति गृहरक्षकों द्वारा 22 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के सुदूरवर्ति चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चिदरी गांव में जागो साव, छोटन साव, राजेंद्र साव के घर एकसाथ छापेमारी की गई।
बताया जाता है कि विधिवत तलाशी के क्रम में एक घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, खाली बोतल, लेबल एवं ढ़क्कन बरामद किया गया। संबंधित आरोपियों जागो साव, छोटन साव तथा राजेंद्र साव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मौके से उत्पाद टीम ने 298 लीटर अवैध विदेशी शराब, 1500 पीस खाली बोतल, 1100 पीस ढ़क्कन एवं 500 पीस लेबल को जब्त किया है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी, प्रतिनियुक्त गृहरक्षक आदि शामिल थे।
132 total views, 2 views today