मजबूत लोकतंत्र के लिए शिवाजीनगर में भव्य प्रशिक्षण शिविर

28 ईशान्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र में मतदान बढ़ाने में जुटीं- डाॅ. जयश्री कटारे

मुश्ताक खान/मुंबई। लोकतंत्र के महापर्व में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और शांति पूर्वक मतदान प्रतिक्रिया को पूरा करने के लिए 171 मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

रविवार को शिवाजीनगर के मुंबई पुब्लिक स्कूल (एमपीएस) में आयोजित इस शिबिर का नेतृत्व सहायक चुनाव अधिकारी डाॅ. जयश्री कटारे ने किया। 28 मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आयोजित इस शिविर में सहायक चुनाव अधिकारी डाॅ. जयश्री कटारे की टीम में 20 से 25 अनुभवी अधिकारियों ने मनपा, राज्य सरकार, अनुदानित व गैर अनुदानित स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाओं और समाज के मानिंद लोगों को प्रशिक्षित किया गया।

बता दें कि इससे पूर्व कुर्ला पूर्व के कसाईवाडा स्थित बंटर भवन में भी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। उस शिविर में चुनाव निर्णय अधिकारी डाॅ. दादाराव दतकर एवं सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी डाॅ. जयश्री कटारे के मार्गदर्शन में 1500 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था। इस बार करीब 400 लोगों को प्रशक्षित किया गया ।

गौरतलब है कि देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने देशवासियों से अपील की है कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना बेहद जरूरी है। इस लिए आप अपना मतदान करना न भूलें और अपने लिए सही उम्मीदवार की परख कर खुद चुनें।

उन्होंने कहा है कि इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें भी जागरूकता अभियान चला रही है, इस कड़ी में देश के सभी राज्यों में चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ताकि अधिकारियों सहित नागरिकों को BU – बैलेट यूनिट, CU – कंट्रोल यूनिट, VVPAT -वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) और ईवीएम मशीन की जानकारी के साथ प्रशिक्षत किया जा रहा है।

इस कड़ी में रविवार को शिवाजीनगर के मुंबई पब्लिक स्कूल (एमपीएस ) में अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए प्रशिक्षित किया गया। सहायक चुनाव अधिकारी डाॅ. जयश्री कटारे के मार्गदर्शन में हुए इस शिविर में 20 से 25 अनुभवी लोगों ने मनपा के कर्मचारी, राज्य सरकार के कर्मचारी, अनुदानित व गैर अनुदानित स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाएं और समाज के मानिंद लोगों को प्रशिक्षित किया।

उल्लेखनीय है कि 20 मई 2024 को मुंबई के 28 मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होना है। मतदान का प्रतिशत को बढ़ने के लिए चुनाव निर्णय अधिकारी डाॅ. दादाराव दतकर एवं सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी डाॅ. जयश्री कटारे द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ऐसे कार्यकर्ता, केंद्रीय स्तर के अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, समन्वय अधिकारी जैसे लोगों को जोड़ा गया है। कुर्ला के शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. समन्वय अधिकारी सुभाष दलवी को आमंत्रित किया गया था।

कुर्ला में कुल 1500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अपने देश में मजबूत लोकतंत्र कायम रखने के लिए मतदान का प्रतिशत बढ़ाना जरूरी है। इसके लिए सकारात्मक मार्गदर्शन किया जा रहा है।

मतदान का प्रतिशत बढ़ने के लिए सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी डाॅ. जयश्री कटारे द्वारा इस निर्वाचन क्षेत्र के हर नागरिक को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस शिविर में डॉ. श्रीकृष्ण वाव्हल, समन्वय अधिकारी श्रीमती मनीषा पंडित द्वारा आदि ने अहम भूमिका निभाई।

Tegs: #

 63 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *