एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा आम चुनाव को लेकर बोकारो जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जा सके।
इसी क्रम में 20 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा उच्च विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।अध्यक्षता बोड़िया दक्षिणी पंचायत की मुखिया तरुलता देवी ने की।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में मुखिया तरुलता देवी ने कहा कि आगामी 25 मई को मतदान करने के लिए रहिवासियों को जागरूक करना एवं आगामी 22 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से कथारा उच्च विद्यालय प्रांगण से अंबेडकर चौक तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें रहिवासियों को लोकतंत्र का महापर्व चुनाव में अपना मत देने को लेकर जागरूक किया जाएगा।
मंच संचालन करते हुए बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से आम रहिवासियों में शत प्रतिशत मत देने का वे आह्वान करेंगे। मौके पर उपरोक्त के अलावा पंचायत सचिव किशन कुमार, सेविका मालती देवी, पुष्पा देवी, दीपमाला कुजूर, महिला समूह जेएसएलपीएस की सविता देवी, रीता देवी, पंचायत समिति सदस्य बैजू कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
103 total views, 2 views today