रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। धनबाद जिला के हद में तोपचांची प्रखंड के लक्ष्मणपुर गांव से सटे डकैया पहाड़ी पर लगी आग तेजी से फैल रही है। इसपर यथासीघ्र काबू नहीं किया गया तो पूरी पहाड़ी इसकी चपेट में आ जाएगी। रात में इस पहाड़ी पर लगी आग की लपटें साफ साफ दिखती हैं।
ज्ञात हो कि, पिछले वर्ष भी इस पहाड़ पर इसी तरह आग लगी थी। जिसकी सूचना स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा धनबाद के डीएफओ को दी गई थी। तब इस आग को बुझाने हेतु वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।
इस वर्ष भी उक्त पहाड़ी पर असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई है। आग की चपेट में आकर किमती पेड़, जड़ी बूटियां और जंगली जानवर जल रहे हैं, जिससे प्रकृति और वन विभाग को भारी नुकसान हो रहा है। आसपास के क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन पैदा हो रहा है।
बोकारो रहिवासी स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, रघुबर प्रसाद, बबलू पांडेय, मृणाल चौबे, लक्ष्मण शर्मा, धुर्जटी दुबे आदि ने 20 अप्रैल को उक्त स्थल का निरीक्षण किया। इस क्रम में डकैया पहाड़ी पर लगी आग की लपटें दूर से ही दिखीं।
जानकारी देते हुए संस्थान के महासचिव ‘मुकुल’ बताया कि उनके द्वारा तत्काल फोन पर धनबाद डीएफओ को इसकी सूचना दी गई। डीएफओ ने कार्रवाई करते हुए आग को बुझाने हेतु एक दल रवाना करने का आश्वासन दिया।
मुकूल के अनुसार वनों एवं पहाड़ों पर लगाई जाने वाली यह आग क्षेत्र के लिए चिंता का कारण है। आग लगाने वाले तत्वों का पता लगाकर वन विभाग द्वारा उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
136 total views, 2 views today