प्रचंड गर्मी व् लू को देखते हुए सरकार द्वारा स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी

कक्षा केजी से कक्षा 8 तक सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक होगा संचालित

बोकारो डीसी ने डीईओ व् डीएसई को विद्यालयों को आदेश पालन कराने का दिया निर्देश

एस. पी. सक्सेना/झारखंड। में हाल के दिनों में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के समयावधि में बदलाव का निर्देश झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने 20 अप्रैल को जारी किया है।

प्रभारी सचिव सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में केजी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से दिन 11.30 बजे तथा कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएँ सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक हीं संचालित की जाएगी।

जारी निर्देश पत्र में कहा गया है कि इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जाएगी, परन्तु मध्याह्न भोजन का संचालन पूर्ववत जारी रहेगा। कहा गया कि उक्त आदेश आगामी 22 अप्रैल से अगले आदेश तक लागू रहेगा।

इस बाबत 20 अप्रैल को बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव द्वारा स्कूल के समय बदलाव को लेकर आदेश जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में उक्त आदेश को सुनिश्चित कराने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) एवं जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को जरूरी निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट है कि इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जायेगा।

पत्र की प्रति उन्होंने निदेशक माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, जिला उपायुक्त, एमडीएम, जेसीईआरटी, राज्य परियोजना निदेशक, जेईपीसी, जिला उपायुक्त को प्रेसित किया है।

 252 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *