प्रचंड गर्मी में जनजीवन अस्त व्यस्त, राजनीतिक तापमान बढ़ा

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। एक ओर लोकसभा चुनाव की घोषणा, दूसरी ओर प्रचंड गर्मी तथा तीसरी ओर अवैध धंधा का कारोबार बोकारो जिला में जारी है।

अवैध कारोबार में कोयला, लोहा, बालू, पत्थर तथा नकली शराब का धंधा बोकारो जिले में धड़ल्ले से चल रहा है। प्रचंड गर्मी में राजनीतिक तापमान भी बढ़ चुका है। राजनीतिक दलों के नेता व् कार्यकर्ताओं की नींद हराम हो चुका है। क्षेत्र में प्रचंड गर्मी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है, लेकिन अवैध कारोबार फल फूल रहा है।

जानकारी के अनुसार सीसीएल के बंद खदान से अवैध रूप से कोयला निकासी, वन क्षेत्र में स्थित जोरिया नाला, नदी तट तथा जंगलो से अवैध पत्थर खनन एवं रेलवे साइडिंग से अवैध कोयला पेटरवार कसमार और जरीडीह से होते हुए बंगाल तथा बिहार भेजा जाता है। साथ ही इसे बालीडीह के फैक्ट्री में भेजा जाता है।

सूत्रों के मुताबिक बंगाल से नकली बीयर और शराब का कारोबार झारखंड और बिहार में भी होता है। नकली शराब, नकली बियर का ख़पत जिन जगहों में होता है, वह एक्साइज विभाग को पूरी तरह मालूम है। इसके बावजूद भी खानापूर्ति के नाम पर छापामारी अभियान चलाया जाता है।

सूत्रों का मानना है कि अगर शाम ढलते ही छोटे बड़े बाजारों, सड़क किनारे स्थित होटल, ढाबा, चौक, चौराहा में देखा जाए तो धंधा का पर्दाफाश हो सकता है।

जिन जगहों पर अवैध शराब और बीयर की बिक्री हो रही है उसमे बोकारो जिला के हद में खैराचातऱ, बगदा, पिऱगुल, मंजूरा, कसमार, ओरमो, कमलापुर, दांतु, मधुकरपुर, जरीडीह के आराजू, पीपरामोड़, बांधडीह, बाहादूरपुर, बक्शपुरा, टांड मोहनपुर, बालीडीह, भूचूंगडीह, तुपकाडीह, तांतरी, ठाकुऱ टाड, पेटरवार के ओऱदाना, पुटकाडीह, चीपुदाग, पिछडी, खेतको, अंगवाली, चांपी, खुट्टा, रोहर, मायापुर, पेटऱवार, चडगी, गोमियां प्रखंड के साड़म, आदि।

तुलबुल, ललपनियाँ, गोमियां, आईएल, बांध, रेलवे कॉलोनी, कथारा, स्वांग, हजारी मोड़, बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्टेशन के समीप, लाल चौक, कथारा मोड़, स्वांग मार्ग, वाशरी मार्ग, बाजार टांड, कथारा दो नंबर, कथारा चार नंबर कॉलोनी, जारंगडीह बाजार, बारह नंबर, चार नंबर जरिडीह मोड़, कुरपनिया, गांधीनगर, सुभाषनगर, ढोरी पांच नंबर, आदि।

करगली गेट, करगली बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो, गोरगो कॉलोनी, सिंह नगर, ढोरी खास, सारदा कॉलोनी, मकोली मोड़, निचे धौड़ा, कारिपानी, कल्याणी मोड़, हिंदुस्तान पुल के समीप, नावाडीह कर साढ़ूबेड़ा, मुंगो, गूंजरडीह, तेलो, उपरबँधा, हरलाडीह, नारायणपुर, कंजकिरो, चंद्रपुरा के झरनाडीह, पश्चिम पल्ली, दुगदा, तरंगा, घटियारी आदि जगहों पर बंगाल का जावेद बीयर और अवैध चुलाई दारू का खपत होता है।

बताया जाता है कि इन क्षेत्रों के जितने भी साप्ताहिक बाजार है उस बाजार में अगर ईमानदारी पूर्वक जांच किया जाए तो अक्सर भीड़ शराबियों का देखा जाएगा। यानी खुलकर शराब की बिक्री जोरों से हो रही है।

जिला प्रशासन द्वारा उत्पाद विभाग को अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु बड़ा दिशा निर्देश दिया गया है, लेकिन इसका अनुपालन नाम मात्र हो रहा है। बाजार के दिन निगरानी के तौर पर नजारा देखने को मिल जाएगा कि शराब की बिक्री इन क्षेत्रों में कितनी जोरों से हो रही है।

 77 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *