बोकारो के 796 गांवों में स्वयं सहायता समूह द्वारा वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम

जिले के 1560 स्कूलों में एकसाथ वोटिंग पर पीटीएम का आयोजन

एक साथ 2,43,732 रहिवासियों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने व् मतदान को लेकर की चर्चा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन (स्वीप कोषांग) द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 अप्रैल को बोकारो जिले के 796 गांवों में 14,700 समूह से जुड़े लगभग 1,51,732 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

जानकारी के अनुसार इस अवसर पर बोकारो जिले के 1560 विद्यालयों में वोटिंग पर पीटीएम (पैरेंट्स-टीचर मीटिंग) का आयोजन किया गया। जहां विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लगभग 92 हजार अभिभावक शामिल हुए।

बोकारो जिला जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार मतदाता जागरूकता को लेकर इस तरह के व्यापक आयोजन के पीछे का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा रहिवासियों को आगामी 25 मई को होने वाले मतदान के प्रति जागरूक करना है। साथ ही छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ना है। ताकि अपने मताधिकार से कोई वंचित नहीं रहे।

बताया गया कि जिला प्रशासन कोई मतदाता छूटे नहीं को लक्ष्य बनाकर काम कर रही है। वोटिंग पर मीटिंग एवं वोटिंग पर पीटीएम में शामिल सभी प्रतिभागियों ने आगामी 25 मई मतदान दिवस को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है के नारे को एक सुर में बुलंद किया।

उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी प्रखंडों में स्वीप प्रभारी पदाधिकारियों को टैग किया गया था। जिनके देख – रेख में आयोजन को सफल बनाया गया। बताया गया कि सहायक नगर आयुक्त को चास प्रखंड, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को नावाडीह प्रखंड, जिला नियोजन पदाधिकारी को चंद्रपुरा प्रखंड, जिला खेल पदाधिकारी को जरीडीह प्रखंड, श्रम अधीक्षक को पेटरवार प्रखंड, आदि।

जिला कल्याण पदाधिकारी को कसमार प्रखंड, जिला शिक्षा पदाधिकारी को बेरमो प्रखंड, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्वास्थ्य विभाग) को गोमियां प्रखंड एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को चंदनकियारी प्रखंड से टैग किया गया था। सभी संबंधित पदाधिकारियों ने अपने आवंटित प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार भू-राजस्व उप समाहर्ता सह स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता चंदनकियारी प्रखंड में आयोजित वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने महिला समूह व् अन्य ग्रामीणों से चुनाव का पर्व, देश का गर्व को लेकर बोकारो जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों एवं मतदाताओं की सहूलियत आदि के संबंध में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि, सभी मतदान केन्द्रों पर शेड, शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं दिव्यांग जनों के लिए रैम्प, ट्राइ साइकिल/वोलेंटियर की व्यवस्था है। वृद्ध जनों के लिए वोलेंटियर्स के साथ टोटो (आटो) की व्यवस्था है। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए अलग कतार एवं मतदान में प्राथमिकता की सुविधा एवं शहरी मतदान केन्द्रों में शेड, कुर्सी एवं पार्किंग की व्यवस्था होगी।

कार्यक्रम में मतदाताओं को बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन यथा किसी भी धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च इत्यादि एवं बिना गृह स्वामी के स्वीकृति के चुनाव प्रचार सामग्री लगाना एवं दिवार लेखन पर सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं। कार्यक्रम के मौके पर जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन समेत अन्य उपस्थित थे।

 106 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *