अतिक्रमणकरियों को चिन्हित करने को लेकर संयुक्त जांच कमिटी का गठन
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी की जमीन व् आवासों में अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ डीवीसी प्रबंधन जल्द अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी। उक्त जानकारी बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने 18 अप्रैल को दी।
परियोजना प्रधान ने बताया कि डीवीसी की जमीन व आवासों में अतिक्रमण करने वालो को चिन्हित करने को लेकर अधिकारियों तथा यूनियन प्रतिनिधियों की एक संयुक्त जांच कमिटी का गठन किया गया है। जो प्रत्येक सप्ताह बुधवार व् शुक्रवार को कॉलोनीयों में घूम घूम कर डीवीसी आवासों में रहने वाले रहिवासियों से पूछताछ करेंगे।
बताया कि भू-संपदा विभाग के कार्यालय अधीक्षक ऐनुल हक अंसारी के मदद से जांच रिपोर्ट उप महा प्रबंधक बीजी होलकर को सौंपेंगे। जांच कमिटी में आवास सचिव सह सहायक प्रबंधक ए ए असरफ, सहायक असैनिक प्रबंधक कल्याणी कुमारी, भू सम्पदा पदाधिकारी अविनाश कुमार सिन्हा, आदि।
डीविसी श्रमिक यूनियन सचिव बीके सिंह, डीवीसी कर्मचारी संघ के सदन सिंह, डीवीसी हिन्द मजदूर किसान यूनियन सचिव रामलाल पासवान, डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन सचिव राम नारायण राय, कामगार संघ सचिव रवि शंकर कुमार तथा मजदूर संघ सचिव राजदेव सिंह को शामिल किया गया है।
परियोजना प्रधान प्रसाद ने कहा कि जांच एवं कार्रवाई में कोई भेदभाव नही बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच कमिटी में शामिल सदस्य भी अगर अवैध अतिक्रमण किए है तो उनके खिलाफ भी कार्यवाई किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है कि डीवीसी के कई स्थाई एवं ठेका कर्मचारीयों सहित पेंसनधारी द्वारा आवंटित अपने आवासों को भाड़ा में लगा दिया गया है तथा खुद डीवीसी की जमीन में अवैध निर्माण कर रह रहे है। उनके खिलाफ भी जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई किया जायेगा।
163 total views, 2 views today