विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। अचानक सामने आ गये बाईक से बचने के क्रम में बाईक सवार सहित सवार एक पुरुष व् महिला बुरी तरह घायल हो गये। घायलों में महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां-विष्णुगढ़ मुख्य पथ पर आईईएल थाना के समीप 18 अप्रैल को एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने में दूसरा मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार ईश्वर गंझू घायल हो गया। वह विष्णुगढ़ के बलमक्का से पेटरवार जा रहा था।इसी क्रम में यह घटना घटी।
बताया जाता है कि उक्त बाईक पर सवार मीना देवी के माथे में गंभीर चोट आई है। वही दो वर्ष का बच्चा जख्मी हो गया। जबकि बाईक चालक गंझु को हल्की-फुल्की छोटे आई है।
उक्त सड़क दुर्घटना के बाद आईईएल थाना प्रभारी पुलिस बल के सहयोग से अपनी गाड़ी में सभी घायलों के बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां ले गये, जहां महिला एवं एक पुरुष की स्थिति गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने बाहर रेफर कर दिया।
369 total views, 3 views today