एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय स्थित महिला शिल्प कला भवन के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा 18 अप्रैल को फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी मुजफ्फरपुर के युवा कवियित्री सविता राज ने दी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लोकमान्य रविन्द्र प्रताप, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी रानी, उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो. मो. रईस, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ निवेदिता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए जरूरी सलाह एवं शुभकामनाएं दी। डॉ लक्ष्मी रानी ने कॉलेज से विदा ले रही छात्राओं को जीवन में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने तथा नव नामांकित छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। प्रो. मो. रईस ने भी शुभकामना देते हुए छात्रों प्रेरित किया।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल अनिशा कुमारी तथा मिस फ्रेशर दीपा चौधरी को चुना गया। विदा ले रही छात्राओं को उपहार स्वरूप जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ निवेदिता द्वारा कलम भेंट की गई।
मौके पर उपस्थित शिक्षकों में प्रो. शालिनी गुप्ता, प्रो. प्रेमलता कुमारी, प्रो. प्रेम रंजन कुमार, प्रो. शिल्पा भारती, प्रो. रितु वर्मा, प्रो. रमाशंकर रजक, डॉ ललित प्रभा, प्रो. रूपाली, डॉ अनुपम गुप्ता, प्रो. माला, प्रो. जितेन्द्र, डॉ सोनी, डॉ रीना, डॉ रेखा चौधरी, शिक्षकेत्तर कर्मी निशांत शेखर, जितेन्द्र,जानकी, सुरेन्द्र, उमेश राज आदि उपस्थित थे।
83 total views, 4 views today