जिले भर में महिला समूह द्वारा होगा वोटिंग पर मीटिंग का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय सूचना भवन स्थित स्वीप कोषांग कार्यालय में 18 अप्रैल को वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी सह bhu-राजस्व उप समाहर्ता (एलआरडीसी) प्रभाष दत्ता ने की।
आयोजित प्रेस वार्ता में एलआरडीसी दत्ता ने बताया कि 19 अप्रैल को पुरे बोकारो जिला में एकसाथ वोटिंग पर मीटिंग एवं वोटिंग पर पीटीएम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पुरे जिले में 14 हजार स्वयंसेवी सहायता समूह की महिलाएं अलग अलग क्षेत्रों में एकसाथ रहिवासियों के साथ मतदान पर चर्चा करेंगी।
जिसमें मतदाताओं को मतदान के लिए वोटर कार्ड के अभाव में चुनाव आयोग द्वारा जारी वैकल्पिक जरूरतों की जानकारी दी जायेगी, ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाना है।
दत्ता ने कहा कि यह बोकारो के इतिहास में पहली बार होगा कि इतने बड़े पैमाने पर एकसाथ लगभग दो लाख महिलाएं वोटिंग पर मीटिंग का हिस्सा बनेगी। यह स्वयं में अद्भुत होगा। पत्रकारों द्वारा चेकनाका पर मतदाता जागरूकता को लेकर वाहनों में संबंधित स्टीकर आदि चिपकाये जाने की बातों की उन्होंने सराहना की।
साथ हीं सुदूरवर्ती इलाकों में मतदान केंद्र की दुरी को कमतर करने को लेकर चलन्त मतदान बुथ स्थापित करने के सुझाव को उन्होंने बेहतर बताते हुए आयोग के पास उक्त सुझाव भेजने की बात कही।
प्रभारी पदाधिकारी सह डीईओ जगरनाथ लोहरा ने कहा कि मीटिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है। वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम में जहां जेएसएलपीएस समूह से जुड़ी दीदी शामिल होंगी, वहीं वोटिंग पर पीटीएम कार्यक्रम में विद्यालयों में अध्ययनरत अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच मीटिंग होगा।
इसके आयोजन को लेकर स्वपी कोषांग के प्रभारी/सहयोगी पदाधिकारियों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। कहा कि बोकारो जिला प्रशासन उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को आगामी 25 मई को होने वाले मतदान दिवस के प्रति जागरूक करना है। साथ ही छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जुड़वाना है। ताकि चुनाव का पर्व, देश का गर्व में कोई भी अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहें।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा का खास तौर पर ध्यान दिया गया है। जिसमें सभी मतदान केन्द्रों पर शेड, शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं दिव्यांग जनों के लिए रैम्प, ट्राइ साइकिल/वोलेंटियर की व्यवस्था तथा वृद्ध जनों के लिए वोलेंटियर्स के साथ टोटो (आटो) की व्यवस्था होगी।
मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए अलग कतार एवं मतदान में प्राथमिकता की सुविधा एवं शहरी मतदान केन्द्रों में शेड, कुर्सी एवं पार्किंग की व्यवस्था होगी। मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर हेल्प लाइन एप, सी-विजिल एप मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु हेल्पलाईन नं0-1950 जारी किया गया है।
बताया गया कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर वैकल्पिक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, ड्राईविंग लाईसेंस, पेन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, आदि।
एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, राज्य सरकार, केन्द्र सरकार एवं लोक उपकरण पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है।
पत्रकार वार्ता में कहा गया कि मतदान दिवस को एक महापर्व के रूप में मनाना एवं सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर सभी को प्रेरित करना मीडिया का भी दायित्व है।
मौके पर स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) जगरनाथ लोहरा, प्रभारी पदाधिकारी सह जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) जेएसएलपीएस प्रकाश रंजन, आदि।
प्रभारी पदाधिकारी सह जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजित समेत कोषांग के अन्य पदाधिकारी तथा जिला जनसंपर्क विभाग कर्मी आदि उपस्थित थे।
75 total views, 1 views today