प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह। सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर मोहनपुर में रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाई गई। पूजा के बाद गांव में जुलूस के साथ राम-सीता-हनुमान की झांकी निकाली गई। लाठी-डंडा, भाला-फरसा के खेल दिखाए गए।
सैकड़ों की संख्या में निकाले गए जुलूस का नेतृत्व अध्यक्ष विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष मंतोष राणा, सचिव घनश्याम पंडित, उप सचिव अक्षय शर्मा, लाइसेंसधारी धर्मेंद्र राणा, कोषाध्यक्ष चंद्रदेव राणा व समिति के अन्य कई सदस्य कर रहे थे।
143 total views, 2 views today