सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। रामनवमी त्योहार के अवसर पर 17 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सह चाईबासा सांसद गीता कोड़ा और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पूरी तरह राम भक्ति में डूबे रहे।
जानकारी के अनुसार चाईबासा सांसद तथा पूर्व मुख्यमंत्री कोड़ा पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा शहर के रामनवमी जुलूस में शामिल हुए। पूरे शहर का भ्रमण कर जनता को प्रणाम कर रामनवमी त्योहार पर शुभकामना दी तथा आशीर्वाद लिये।
इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी सेना के बहनों ने उन्हें लड़ने के लिए तलवार भेंट किया। तलवार हाँथ में लेकर पूरे हृदय से सांसद कोड़ा ने जय श्रीराम का जयगोष की। पूर्व मुख्यमंत्री भी रामभक्ति में लय होकर लोहे की लाठी भांजकर अपनी रामभक्ति का प्रदर्शन किये।
इस अवसर पर सेवा पंडालों में जाकर कोड़ा दंपति ने रामभक्तों की सेवा भी किया। दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी सांसद कोड़ा द्वारा जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत मझगाँव विधानसभा के हद में मंझारी प्रखंड के जलधर, टोंटो, दोकट्टा, थई, पिंडगी, सिंदरी, ईचाकुटी, पिलसिंगी, उकुंमड़कम, बिदरी गांवों के ग्रामीणों से सीधा संवाद कर ग्रामीणों को बताया कि मोदी ही हैं जो हमेशा ग्रामीण -गरीब आदिवासियों की देखभाल करते हैं।
कहा गया कि पीएम मोदी फ्री में राशन, घर, गैस कनेक्शन दिये, महिलाओं के खुले में शौच नही करने के लिए शौचालय फ्री में बनवाये। मोदी महिलाओं के विकास के लिये कई काम 10 वर्षों से कर रहें हैं।
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगले 5 साल फ्री में राशन भी देंगें। मोदी की इन्ही खूबियों के बारे में जनता को बताने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले,अपने हार के डर से मेरे ऊपर हमला करवा रहे है। मुझे जान से मारना चाहते हैं। इससे मैं डरनेवाली नही हूँ।
यदि मैं आपलोंगों को झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार की कमियां बताने लगूं तो पूरा दिन बीत जायगा। हमे मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है, इसीलिए मैं आप सबसे कहने आई हूं कि किसी के बहकावे में नही आएं और मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनावें, क्योंकि मोदी ही सबका भलाई ईमानदारी से करते हैं और आगे भी करेंगें।
इस अवसर पर पीएम मोदी से प्रभावित होकर झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश बोदरा अपने 20 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए, जिनका स्वागत माला पहनाकर किया गया। उक्त जनसंपर्क अभियान में उपरोक्त के अलावा सतीश पूरी, अनिल बिरुली, भूषण पाट पिंगुवा, जगदीश पाट पिंगुवा, मुखिया रश्मि तामसोय, सुरु कुई, रामचंद्र गोप, जयपाल कुंकल, बंशीधर प्रधान, सतीश केसरी के अलावे अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
130 total views, 2 views today