गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर में रामनवमी शोभा यात्रा निकलने को लेकर प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में बीते 16 अप्रैल को आक्रोश व्याप्त हो गया।
ज्ञात हो कि, जिला मुख्यालय हाजीपुर में एक भव्य मंदिर बना है, जिसे राम चौरा मंदिर के नाम से जाना जाता है। प्रत्येक वर्ष रामनवमी पर यहां मेला लगता है और हिंदू संगठनों द्वारा श्रीराम शोभा यात्रा निकाली जाती है।
प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी सभी हिंदू संगठनों द्वारा भव्य राम शोभा यात्रा निकालने की तैयारी कर ली गयी थी, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा चुनाव आचार संहिता और कानून व्यवस्था का हवाला देकर शोभा यात्रा निकालने को लेकर लाइसेंस देने में आना कानी कर रही थी।
जब 16 अप्रैल की संध्या 6 बजे तक लाइसेंस नहीं मिला तब हिंदू संगठनो के दर्जनों कार्यकर्ता हाजीपुर शहर के राजेंद्र चौक मंदिर पर एकत्रित हुए।
बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक प्रकाश कुमार, हिंदू पुत्र संगठन के राजीव ब्रह्मर्षि सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अर्ध नग्न (नंगे बदन) संकल्प लिया कि 17 अप्रैल को हाजीपुर में रामनवमी के अवसर पर प्रशासन के द्वारा शोभा यात्रा की अनुमती नही मिलने पर रामनवमी पर सारे हिन्दुत्ववादी नंगे बदन शोभा यात्रा निकालेंगे। प्रशाशन द्वारा राम शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिलने से नगर वासी भी चिंतित हो गए।
बताया जाता है कि अंत में रात्रि 2 बजे के लगभग प्रशासन द्वारा इन संगठनों को शोभा यात्रा निकालने का लाइसेंस दिया गया। इस घटना को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रकाश कुमार ने कहा कि जहां समूचा देश राम जन्मोत्सव माना रहा है, वही हाजीपुर में श्रीराम जन्मोत्सव मनाने के लिए प्रशासन की खुशामद करनी पर रही है। इससे अधिक विडंबना और क्या हो सकता है।
301 total views, 3 views today