रामनवमी को लेकर श्रीहनुमान मंदिर सजकर तैयार
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के विभिन्न इलाकों में 16 अप्रैल को चैती दुर्गा महाष्टमी को लेकर माता गौरी की पूजा की गयी।
जानकारी के अनुसार पेटरवार, पिछरी, चांदो, चाँपी सहित कई पंचायतों में बासंतिक नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा चैती दुर्गा महाष्टमी को माता गौरी की पूजा की गयी। बताया जाता है कि चांदो के राजपूत टोला, पिछरी के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में महाष्टमी तिथि को प्रातः से अपराह्न तक व्रतधारी माताएं मंदिर जाकर माता महागौरी की पूजा अर्चना भक्तिभाव से की।
आचार्य हरिसाधन मुखर्जी ने व्रतधारियो को पूजा संपन्न कराया। सभी स्थलों में मंदिर समिति के पदाधिकारी, सदस्य आदि सक्रिय रहे।
रामनवमी को लेकर श्रीहनुमान मंदिर सजकर तैयार
एक अन्य जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को श्रीरामनवमी को लेकर पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली सहित विभिन्न हनुमान मंदिरों की सजावट पूरी कर ली गई है। जगह जगह महविरी झंडा लगा दिया गया है। इस अवसर पर जुलूस निकालने को लेकर 16 अप्रैल को पूर्व संध्या से ही समिति द्वारा तैयारी पुरी कर ली गई है।
89 total views, 1 views today