गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में बिदुपुर प्रखंड के चकगढ़ो रहिवासी अर्पित भारद्वाज को अमेरिका के जर्जिया टेक इंस्टीट्यूट ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।
जानकारी के अनुसार पीएचडी अर्पित अभियंता अमोद कुमार और मशरूम उत्पादक किसान सह प्रशिक्षक महिला समाजसेवी जनक किशोरी के पुत्र हैं।
बताया जाता है कि अर्पित ने अपनी स्कूली शिक्षा बिहार की राजधानी पटना में पूरी करने के बाद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजिनियरिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका के जर्जिया प्रिस्टन के प्रतिष्ठित कॉलेज में नामांकन कराया। जहां उनके उत्कृष्ट शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
बताया जाता है कि अर्पित भारद्वाज ने खदानों से निकलने वाले धूल कण और कार्बन मोनोऑक्साइड को मिलाकर लिथियम एक्सट्रैक्ट डोलोमाइट का निर्माण किया है। इससे खदानों से निकलने वाली कार्बन की मात्रा को कम किया जा सकता है, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। अर्पित अभी पिस्टन जर्जियां कॉलेज में पोस्ट डॉक्टेरल रिसर्च एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में अमेरिका में कार्यरत हैं।
403 total views, 2 views today