प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। छठ घाटों पर उगते सूर्य को छठ व्रतियों द्वारा अर्घ अर्पित करने के साथ हीं चार दिनों तक का निर्जला छठ व्रत 15 अप्रैल को संपन्न हो गया।
बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल मे चार दिन के कठिन व्रत के बाद उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हो गया। छठ व्रतियों ने छठी माई से घर परिवार में सुख शांति की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छठ व्रती के साथ श्रद्धालूगण विभिन्न छठ घाटों पर उपस्थित थे। मान्यता है कि छठ पूजा से भगवान भास्कर प्रसन्न होते हैं और हर मनोकामना पूरी करते हैं।
123 total views, 1 views today