अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के केंद्रीय कार्यालय राँची में झामुमो छात्र के पूर्व केंद्रीय प्रवक्ता नीतीश पटेल ने पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के मौजुदगी में पुनः पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस दौरान पार्टी के महासचिव द्वारा पट्टा पहनाकर पटेल का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर घर वापसी को लेकर नितिश पटेल ने बताया कि उन्होंने एक वर्ष पुर्व भाषा और 1932 को लेकर पार्टी के सदस्यता से इस्तीफा दिया था। ज्ञात हो कि, पटेल ने कुछ वर्ष पूर्व पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया था। उनके पुनः पार्टी में शामिल होने से झामुमो कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।
इससे खासकर बगोदर विधान सभा क्षेत्र के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। उधर युवाओं के साथ वरिष्ठ झामुमों कार्यक्रताओं ने फोन पर उन्हें बधाई दे रहें हैं। पटेल को बधाई देने वालों में मंत्री पुत्र राजू महतो, युवा नेता गौरव पटेल, झामुमो बगोदर प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र महतो, सचिव शाकिर अंसारी, डुमरी उप प्रमुख उपेन्द्र महतो, मीडिया प्रभारी अजय महतो, अनवर अंसारी, कपिल कुमार, मिथिलेश महतो, सोनू सोहेल आदि सैकड़ो समर्थकों ने बधाई प्रेषित किया है।
151 total views, 1 views today