नवी मुंबई। ओरिएंटल एजुकेशन सोसाइटी (Oriental Education Society) की ओर से 16 फरवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। वाशी के सिडको भवन (Cidco building) में होने वाले इस समारोह में ओईएस (OES) के विभिन्न कॉलेजों के उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र व उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ओईएस के संस्थापक और मुंबई हाइकोर्ट (Mumbai Highcourt) के न्यायाधीश संदीप काशीनाथ शिंदे (Judge Sandeep Kashinath Shinde) बतौर मुख्य अतिथि होंगे।
नवी मुंबई के वाशी में आयोजित दीक्षांत समारोह का शुभारंभ 9 बजे किया जाएगा। इस समारोह में ओईएस द्वारा संचालित ओरिएंटल मैनेजमेंट महाविद्यालय वाशी (Oriental Management College Vashi), सानपाड़ा विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय (Sanpada Science and Commerce College), ओरिएंटल फार्मेसी महाविद्यालय (Oriental Pharmacy College), ओरिएंटल एजुकेशन महाविद्यालय (Oriental Education College) और ओरिएंटल लॉ महाविद्यालय (Oriental Law College) का समावेश है। इन सभी महाविद्यालय के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र देकर नवाजा जाएगा।
इस मौके पर विशेष रूप से आयुष युवा- प्रधान मंत्री सलाहकार डॉ. विनय कुमार आवते, जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ. चंद्र हौंस चवान, बुरहानी महाविद्यालय भायखला के प्रधान अध्यापक डॉ. हैदर-ई-करैर, स्टार्टअप नोवोस्पेक्ट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर निखिल जुन्नरकर, गुरुनानक कॉलेज के प्रधान अध्यापक डॉ. करुणा गुप्ता, सोमैया कॉलेज विज्ञान विभाग के डीन डॉ. सुरेश उकरंडे उपस्थित रहेंगे। इस समारोह का संचालन संस्था के प्रबंधक वसीम खान करेंगे।
791 total views, 2 views today