गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को पूरे वैशाली जिले में जगह जगह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। जगह जगह संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के हद में लालगंज अंचल के शीतल भकुरहर ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता राम पुकार पासवान द्वारा शीतल भकुरहर ग्राम स्थित दलित बस्ती में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जयंती समारोह में पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता और जन सुराज से जुड़े मुखिया पति नीरज सिंह, पंचायत के उप मुखिया सहित समाज के सभी वर्गो के गणमान्य शामिल हुए।
इस अवसर पर केक काट कर बाबा साहेब का जन्म दिवस मनाया गया। मुखिया पति नीरज सिंह द्वारा उपस्थित स्कूली बच्चे व् बच्चियों के बीच कॉपी, कलम, पेंसिल देकर शिक्षा के प्रति उन्हे जागरूक किया गया।
इस अवसर पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर सहित सुभई चौक, सराय बाजार, भगवानपुर स्टेशन चौक, बिदुपुर बाजार, बिदुपुर स्टेशन चौक, ब्रज मोहन दास महाविधालय दयालपुर, मीनापुर चौक, लालगंज तीमुहानी चौक, गोरौल चौक आदि स्थलों पर भी बाबा साहेब की जयंती मनाया गया तथा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
268 total views, 2 views today