प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के अवसर पर 14 अप्रैल की संध्या छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पहला अर्घ पूर्ण की।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के करगली और फुसरो के दामोदर नदी तट से लेकर विभिन्न जलाशयों के किनारे तीसरे दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अस्त होने वाले भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की। इसे लेकर श्रद्धालुओं द्वारा छठ घाट तथा आवागमन मार्ग की विशेष तौर पर साफ सफाई की गयी थी।
ज्ञात हो कि, चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन 15 अप्रैल को व्रती सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। पर्व के चौथे और अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालुओं का व्रत संपन्न हो जाएगा। इसके बाद व्रती अन्न-जल ग्रहण कर पारण’ करेंगे। हिंदू परंपरा के अनुसार, कार्तिक और चैत्र माह में छठ व्रत का आयोजन होता है। इस दौरान व्रती भगवान भास्कर की अराधना करते हैं।
120 total views, 1 views today