एस. पी. सक्सेना/बोकारो। उपायुक्त आवास गोपनीय कार्यालय में 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वी. जयंती मनाया गया।
जयंती के अवसर पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, सहायक निदेशक डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्त्ता मो. मुमताज अंसारी, चास के अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।
मौके पर डीसी विजया जाधव एवं डीडीसी संदीप कुमार ने आमजनों को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के दिखाएं मार्ग पर चलने एवं उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कहीं। साथ ही, संविधान में दिए गए अधिकारों एवं नियमों का अनुपालन करने को कहा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, एलआरडीसी चास प्रभास दत्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहार, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, जिला योजना पदाधिकारी राजेश शर्मा, आदि।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य जनों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
76 total views, 1 views today