मुश्ताक खान/मुंबई। करीब 8 दर्जन विभिन्न पदकों से सम्मानित ऋतुजा दत्तात्रय जगदाले को फिर महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एक्रोबॉटीस जिम्नॉस्टिक चैंपियनशिप में बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से नवाजा गया। बांद्रा जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उपनगर जिलाधिकारी सचिन कुर्वे की मौजूदगी में सुवर्णा बारटक्के (जिला क्रीडा अधिकारी) के हाथों ऋतुजा दत्तात्रय जगदाले को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के साथ-साथ गणमान्य लोग मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार वाशीनाका में रहने वाली ऋतुजा दत्तात्रय जगदाले ने चेंबूर के श्री नारायण आर्चाया विद्यानिकेतन से एक्रोबॉटीस जिम्नॉस्टिक की शुरूआत की थी। ऋतुजा जगदाले को किशन कदम, राहुल ससाणे ने और सुनील रणपिसे और योगेश पवार ने एक्रोबॉटीस जिम्नॉस्टिक का प्रशिक्षण देते हैं। मौजूदा समय में वह घाटकोपर पूर्व स्थित विद्या विहार के सोमैया कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा हैं। ऋतुजा जगदाले ने स्कूल और कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ एक्रोबॉटीस जिम्नॉस्टिक को अपनाए रखा।
इस दौरान उन्होंने स्कूल, कॉलेज, जिला, महापौर चषक, राज्य स्तरीय व जूनियर राष्ट्रीय एक्रोबॉटीस जिम्नॉस्टिक चैंपियनशिप में कुल 97 खिताब जीत चुकी हैं। इनमें सबसे अधिक 89 गोल्ड और 8 सिल्वर मेडल है। ऋतुजा जगदाले के अनुसार विभिन्न राज्यों में खेल के दौरान उन्हें खाने पीने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। एक सवाल के जवाब में ऋतुजा ने कहा की अपने लिए तो सभी मेडल जीतते हैं लेकिन मैं देश के लिए कुछ करना चाहती हुं। उन्होंने कहा की मुझे इस मुकाम तक लाने में मेरे माता पिता का भरपूर सहयोग है। उन्ही की बदौलत मैं आज इस मुकाम तक पहुंची हुं।
2,662 total views, 2 views today