रामनवमी को लेकर दुर्गा मंदिर प्रांगण में अखाड़ा समिति की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। रामनवमी के अवसर पर निकलनेवाले जुलूस को लेकर 13 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में कथारा चार नम्बर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता समिति के काशी गोप तथा संचालन बिजय यादव ने की।

संपन्न बैठक में समिति के दर्जनों सदस्य तथा अखाड़ा प्रमुखों के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य जनों ने भाग लिया। बैठक में प्रमुख रूप से काशी गोप, बिजय यादव, राजेश पांडेय, गोबिन्द यादव, रवि कुमार, देवेंद्र यादव, चंद्र देव यादव, बबलू यादव, मणिलाल सिंह, भुनेश्वर रजवार, मिथिलेश रजवार, राजेश रजवार, मनोज रजवार, कुलेश्वर यादव, रामचंद्र सिंह यादव आदि मौजूद थे।

बैठक में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी महोत्सव के अवसर पर अखाड़ा सह शोभायात्रा निकालने पर गहन विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।

बैठक में कथारा के अधिक से अधिक सनातनी इस शोभा यात्रा में शामिल हो इसको लेकर जागरूकता लाने पर चर्चा की गई। कहा गया कि समिति के सक्रिय सदस्य बाजार में घूम घूम कर सभी से यह आग्रह करेंगे कि कम से कम आधा दिन 17 अप्रैल को शोभा यात्रा में शामिल हो।

इस संबंध में कथारा चार नंबर मन्दिर समिति के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि रामनवमी का अखाड़ा वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है।

कहा कि महोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा-सह-अखाड़ा अपराहन 3 बजे कथारा चार नम्बर दुर्गा मंदिर परिसर से निकाल कर कथारा दो नम्बर, एक नम्बर, कथारा मोड़ होते हुए कथारा मोड़ दुर्गा मंदिर तक जाएगी जहां अखाड़ा का समापन होगा। उन्होंने बताया कि उक्त शोभा यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करेगी। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में नौजवान रामभक्त भाग लेंगे।

बैठक में उपस्थित गोबिंद यादव ने बताया कि रामनवमी महोत्सव के अवसर पर संपूर्ण कथारा को बजरंगी झंडा से पाट दिया जाएगा। साथ ही शोभायात्रा में शामिल सभी राम भक्तों का स्वागत करने की व्यवस्था जगह-जगह पर किया जाएगा। इस बार कथारा का रामनवमी इतिहास रचने जा रहा हैं।

बैठक में कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के. एन. पाठक, लाल यादव, एम. एन. सिंह, सुरेश ठाकुर, रवि पांडेय, सुजीत मिश्रा, भरत प्रसाद मेहता, देवाशीष आस, रविकांत मेहता, बिंदुचन्द हेम्ब्रम, विजय चौहान, प्रमोद यादव, विजय नायक, संतोष सिन्हा, विक्की, लकी सिंह, तालेश्वर ठाकुर सहित दर्जनों राम भक्त उपस्थित थे।

 71 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *