राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। सिख पंथ के खालसाओं द्वारा बोकारो थर्मल गुरुद्वारा परिसर में 13 अप्रैल को 325वां खालसा सृजन दिवस (बैशाखी पर्व) मनाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में कथारा, गोमियां, जरीडीह बाजार, संडे बाजार, करगली, फुसरो, चंद्रपुरा, जरंगडीह सहित दर्जनों गुरुद्वारा कमिटी से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर वैशाखी पर्व में शामिल होंगे। उक्त जानकारी बोकारो थर्मल गुरुद्वारा कमिटी के धर्म सिंह ने 12 अप्रैल को दी।
उन्होंने बताया कि वैशाखी पर्व गुरुजी ने खालसाओं में अलौकिक शक्ति संचार कर उनको उपदेश दिया कि ख़ालसा में ऊँच-नीच कोई नहीं। सब एक स्वरूप हैं। उन्होंने कहा कि खालसा का पहला धर्म है, देश व् मानव जाति की रक्षा के लिए तन-मन-धन सब कुछ न्यौछावर कर निर्धनों, अनाथों तथा असहायों की रक्षा व सेवा के लिए सदा आगे रहना।
77 total views, 1 views today