प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के अति सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादियों ने पोकलेन ऑपरेटर सहित नाइट गार्ड की पिटाई कर दी। भुक्त भोगी ने बताया वर्दी सहित हथियार से लैस थे सभी नक्सली।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में चतरोचट्टी थाना के खखन्दो मोतियानाला में निर्माणाधीन पुल में कार्यरत गांव के नाइट गार्ड एवं पोकलेन ऑपरेटर को मुंशी का नंबर नहीं देने पर माओवादियों के दस्ते ने जमकर पिटाई कर दी। नक्सली बार-बार मुंशी का नंबर मांग रहे थे।
घटना के संबंध में भुक्तभोगी भैरव महतो ने 12 अप्रैल को बताया कि वे एवं उनका भतीजा पुल निर्माण कर रहे ठेकेदार के मातहत नाइट गार्ड के रूप में काम करते हैं। बताया जाता है कि बीते 11 अप्रैल की शाम लगभग 7 बजे अचानक माओवादी आ धमके और पोकलेन ऑपरेटर को बंदूक के कुंदे, लात घुस्से से छाती और पेट में मारा।
नक्सलियों के मारे जाने पर उनके शरीर में चोट के निशान आ गया था। साथ हीं उन दोनों की पिटाई छड़ी से की गई। अपने इलाज के लिए सुबह दोनों हजारीबाग चला गया।
भैरव महतो ने बताया कि उसने इस दौरान 5 से 6 की संख्या में यहां नकालियों को देखा, किंतु अंधेरे में कुछ और परछाई भी देखी।बता नहीं सकते हैं कि वे कितनी संख्या में थे। सभी वर्दी एवं हथियार से लैस थे। दोनों की पिटाई कर सभी जंगल की ओर चले गए।
168 total views, 2 views today