पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। ओडिशा के नक्सल प्रभावित चर्चित मलकानगिरी पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने बीते 11 अप्रैल को क्षेत्र में मार्च निकाला। अपने अभिभावकों और अभिभावकों को आगामी आम चुनावों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली बच्चों ने जुलूस निकाला।
जानकारी के अनुसार हाथ में तख्तियां और बैनर लिए विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक वोट के महत्व पर जोर दिया।
विद्यालय प्रशासन के मार्गदर्शन में छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों से मतदान करने का आग्रह किया, क्योंकि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। बैनरों में कहा गया है कि गांव, जिले और राज्य का विकास सही उम्मीदवार के चुनाव पर निर्भर करता है।
छात्रों ने कहा कि चूंकि वे विद्यालय के छात्रावासों में रह रहे हैं। साथ हीं चुनाव में बस एक महीना बाकी है। इसलिए उन्होंने इस अवसर का उपयोग अपने अभिभावकों और पड़ोसियों से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आग्रह करने के लिए किया।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले मलकानगिरी के जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपने अभिभावकों को पोस्टकार्ड भेजकर चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया था।
151 total views, 3 views today