प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बासंतिक नवरात्र को लेकर 9 अप्रैल को पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी तथा चांदो स्थित राजपूत टोला के आयोजकों द्वारा कलश यात्रा निकाला गया।
इस अवसर पर पिछरी स्थित ग्राम में दामोदर नदी से तथा चांदो स्थित खांजो नदी से कलश स्थानीय श्रीदुर्गा मंदिर में स्थापित किया गया। कलश यात्रा व् समस्त विधान आचार्य हरिसाधन मुखर्जी तथा बीरू तिवारी द्वारा संपन्न किए गये।
यहां हर वर्ष की भांति राजपूत समाज के तत्वावधान में बासंतिक नवरात्र प्रारंभ हो गया है। मौके पर संयोजक कुलदीप सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, अमर सिंह, रामलाल सिंह, राजेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, दीपू सिंह सहित काफी संख्या में माताएं, बच्चियां शामिल थी।
185 total views, 1 views today