एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड के सीमांचल सिंहभूम जिले से आए मुखी परिवार द्वारा 9 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित माइनस क्वाटर में धूमधाम से माँ मंगला की पूजा की गयी। पूजा में बड़ी संख्या में रहिवासियों ने पूजन सामग्री के साथ माँ मंगला की पूजा अर्चना की तथा मुर्गे की बली दी।
ज्ञात हो कि विगत साठ वर्षों से मुखी समाज द्वारा यहां माँ मंगला की पूजा की जा रही है। यहां पूरे विधिवत तरीके से करबद्ध होकर पूजन विधि की जाती है।
इस मौके मुखी परिवार के उमेश मुखी और रोशन घांसी ने माँ मंगला पूजा के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विगत 60 वर्षों से यह पूजा सिहभूम जिले से पधारे परिवार द्वारा किया जा रहा है। यहां पूजा में महुआ, चावल की लाई, वन वृक्ष पलास का फूल एवं जिनकी मुराद पूर्ण होती है वे पाठा और मुर्गा की बलि देते हैं।
बताया गया कि इस पूजा में झारखंड के रामगढ़, धनबाद, झरिया, बोकारो थर्मल, फुसरो, चंद्रपुरा, बेरमो चार नंबर, कुरपनिया, गांधीनगर, सुभाष नगर, जारंगडीह आदि क्षेत्र के श्रद्धालु गण शामिल होकर पूजा की खुशियों में शामिल हुए।
बताया गया कि इस अवसर पर आसपास के मोहल्लों यथा 16 नंबर, माईनस क्वार्टर, रिभर साइड सहित अन्य मोहल्लों के श्रद्धालु पूजा की।
इस अवसर पर उमेश मुखी, रौशन घांसी, संजय मुखी, शैलेंद्र मुखी, राहुल हाडी, शंकर करमाली, विक्रम मुखी, जीतू मुखी, अविनाश मुखी, रमेश मुखी, भूपेंद्र मुखी, दीपक मुखी सहित सैकड़ों से संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। पूजा कार्यक्रम में होरो मुखी के आवास से होते हुए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु कोनार नदी पहुंचकर, विधिवत तरीके से पूजा कर माथे पर कलश लेकर माइंस क्वार्टर पूजा पहुंचे। जहां माँ मंगला की पूजा की।
66 total views, 2 views today