एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर जिला के हद में कुढ़नी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर चिकनी में 8 अप्रैल को वार्षिक परीक्षा का छात्र छात्राओं का प्रगति पत्र शिक्षक व् अभिभावक बैठक बुलाकर साझा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि कुमार ने कहा कि बच्चों ने बहुत ही कम समय में कार्यक्रम की तैयारी की है, जो बहुत ही सराहनीय है।
कार्यक्रम का संचालन मुजफ्फरपुर की युवा कवयित्री सविता राज ने किया। कार्यक्रम में आए अभिभावक एवं ग्रामिण रहिवासियों को सविता राज ने मतदान के लिए जागरूक भी किया।
इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी वर्ग के छात्र छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
मौके पर पंचायत के सरपंच अरुण कुमार सिंह, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, राहुल कुमार, शिक्षिका साधना कुमारी, ऋतु कुमारी, पूजा कुमारी, श्वेता तिवारी आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
298 total views, 3 views today