प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर घर जाकर बच्चों के टीकाकरण की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार के अधीनस्थ अंगवाली स्वास्थ्य उपकेंद्र के सानिध्य में आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषक क्षेत्र के छोटे बच्चों के टीकाकरण की जांच पड़ताल विभाग द्वारा कराई जा रही है। विभागीय स्तर पर डब्लूएचओ बीच बीच में गांव मुहल्ले में जाकर रहिवासियों से इस संबंध में जानकारी लेते हैं।
बताया जाता है कि 8 अप्रैल को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के करमा चौकी टोला में डब्ल्यूएचओ मुकेश कुमार पहुंचकर मुहल्ले के दस परिवारों से मिले व छोटे बच्चों के टीकाकरण की जानकारी ली। उनके नियमित कार्ड को देखकर उन्होंने खुद पंजीयन किया। साथ में सहिया किरण देवी उपस्थित थी।
138 total views, 2 views today