जेएमवाईएम में बगावतः जेएमवाईएस गठित

मुंबइ। करीब डेढ़ दशक से मुंबई में कार्यरत झारखंड की एक पंजीकृत संस्था के अध्यक्ष की मनमानियों से तंग आकर करीब 200 सदस्यों ने बगावत कर दी, और संस्था को अलविदा कर दिया है। इसके साथ ही बागी सदस्यो ने झारखंड महाराष्ट युवा चालक संगठन नामक नई संस्था का गठन किया है। बगावत करने वाले सदस्यों का आरोप है कि झारखंडवासी महाराष्ट्र युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष गणेश गुप्ता न कोई सामाजिक कार्य करते हैं और न ही करने देते हैं। इसके बाद भी करीब डेढ़ दशक से इस पद पर कुंडली मारे बैठे हैं।

नवगठित जेएमवाईएस के संस्थापक अध्यक्ष श्याम साहू, अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिव ब्रह्मदेव प्रजापति, कोषाध्यक्ष नागेश्वर साव, प्रवक्ता सुरेंद्र साहू और मनोज साहू ने जेएमवाईएम के संस्थापक अध्यक्ष गणेश गुप्ता पर संघ के हिसाब किताब में भी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। डेढ़ दशक से संचालित इस संघ के ऑडिट आदि पर भी सवाल उठने लगे हैं। उपरोक्त लोगों का कहना है कि इस मंच को हम लोगों ने तन मन और धन से संवारा है। इसके बावजूद हम लोगों का कोई मान नहीं है। जिस उद्देश्य से इस संस्था को बनाया गया था, अब ठीक उसके उल्टा चल रहा है।

जेएमवाईएम में अध्यक्ष की हिटलरशाही चलती है। इन्ही कारणों से लोग संघ से बगावत करते जा रहे हैं। इन्होंने बताया कि हमारी तरह गणेश गुप्ता भी ऑटो ड्राइवर थे लेकिन अब वो ऑनलाइन लॉटरी किंग है। मंच के माध्यम से उन्होंने काफी कमाया है और अब कार में घूमते हैं। इसके अलावा जेएमवाईएस के सदस्यों का कहना है कि उनकी करतूतों के कारण हमलोगों ने मंच का साथ छोड़ दिया है। आने वाले दिनों में बचे खुचे लोग भी उनका साथ छोड़ने वाले हैं। इस मुद्दे पर लगातार एक सप्ताह से जेएमवाईएम के अध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और मैसेज का जवाब भी नहीं दिया। जिसके कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

 


 400 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *