एस. पी. सक्सेना/बोकारो। क्षेत्र में ईद तथा रामनवमी पर्व शांतिपूर्वक मनाये जाने को लेकर 6 अप्रैल की संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक किया गया। अध्यक्षता तथा संचालन ओपी के कनीय अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरसिया ने किया।
आयोजित शांति समिति की बैठक में ओपी अधिकारी चौरसिया ने बोकारो जिले में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण ओपी प्रभारी जितेश कुमार के अनुपस्थित होने की बात कही।
बैठक में ओपी क्षेत्र के मुख्यतः पांच अखाड़ो जहां से रामनवमी का जुलूस निकलता है के संबंध में अखाड़ा कमेटी प्रमुखों से जानकारी ली गई तथा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही गई। साथ हीं साथ इस दौरान क्षेत्र में शराब बंदी का सख्ती से पालन करने, शराबियों पर नकेल कसने तथा हुड़दंगियों पर कड़ी नजर बनाए रखने की मांग उपस्थित जनों द्वारा प्रशासन से किया गया।
वहीं वक्ताओं द्वारा कहा गया कि ओपी क्षेत्र के असनापानी तथा झिरकी स्थित ईदगाह में ईद की नमाज के अवसर पर समुचित प्रशासनिक व्यवस्था की जाए। कहा गया कि ईद पर्व आगामी 10 अथवा 11 अप्रैल को चांद दिखने के आधार पर मनाया जायेगा।
जबकि, आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा। जुलूस कथारा ओपी क्षेत्र के पांच स्थानों से निकलकर कथारा मोड़ शिव मंदिर प्रांगण तक जायेगी। वहां लाठी खेल के बाद पुनः वापस लौटेगी, जिसमें रात्रि होने की संभावना है। इसलिए इस दौरान पर्याप्त प्रशासनिक बल की सक्रियता आवश्यक है।
मौके पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक कृष्णानंद पाठक, सअनि गुप्तेश्वर पांडेय, श्रमिक नेता व् समाजसेवी अजय कुमार सिंह, रामकुमार यादव, कथारा पंचायत के उप मुखिया प्रमोद कुमार, पंचायत समिति सदस्य निभा देवी, दुलारी देवी, बांध पंचायत पंचायत के पंसस चंद्रदेव यादव, झिड़की पंचायत के पंसस पति जाबीर आलम, कथारा पंचायत के वार्ड सदस्य राजेश पांडेय, आशा देवी, डॉक्टर सर्जन चौधरी, सत्येंद्र कुमार दास, समाजसेवी देवेंद्र यादव, शमशुल हक, कृष्णा रजवार, मोहम्मद कलीम अंसारी, मोहम्मद निजाम अंसारी, गोविंद यादव, गंगाराम नायक, आदि।
सुमित्रा देवी, गौरी देवी, गेंदिया देवी, बेनी गिरी, अर्जुन चौहान, संजय तिवारी, मोहम्मद कयामुद्दीन, नन्हे अंसारी, गुलाम रब्बानी, अब्दुल रहमान, सफाकत हुसैन, मोहम्मद कुदूस, मोहम्मद रहमान, हाजी मोहम्मद सत्तार अंसारी, रवि पांडेय, नारायण यादव, मनोज गिरी, ओपी मुंशी संजय कुमार, खुर्शीद आलम, पिंटू कुमार सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
74 total views, 2 views today