एस. पी. सक्सेना/सासाराम (बिहार)। सासाराम जिला के हद में रोहतास प्रखंड के खजूरी गांव में बीते दिनों बिजली की शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गयी। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से दो बीघा खेत में लगी गेंहू की फसल पुरी तरह जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद रसूलपुर पंचायत की मुखिया अनुराधा देवी ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थानीय रहिवासियों की मदद से कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि दमकल के पहुंचने से पूर्व हीं रसूलपुर के सुदामा सिंह व उमेश सिंह की लाखों की फसल जल कर खाक हो गई।
ज्ञात हो कि, खेतों के बीच से हाई वोल्टेज की खुली तारों के गुजरने से अक्सर गर्मी के मौसम में तेज हवा से तार आपस में टकरा जाते हैं। जिसके कारण निकली चिंगारी से किसानों की फसल आग की चपेट मे आ जाती है, और फसलों को नुकसान होता रहता है।
इस संबंध में रोहतास के अंचलाधिकारी ने कहा कि घटना की उन्हें जानकारी मिली है। हलका कर्मचारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर जिला को प्रतिवेदन भेज कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दी जाएगी।
135 total views, 1 views today