पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। ओडिशा प्रांत के हद में क्योंझर जिला से गुजरने वाली एनएच 49 मवेशियों की तस्करी करने वाले के लिए कॉरिडोर साबित हो रहा है। एनएच 49 ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल तक मवेशियों की तस्करी के लिए सुगम और सुरक्षित मार्ग बन गया है।
जानकारी के अनुसार गौ सेवकों ने कई बार मवेशियों से लदी वाहनों को दबोच कर पुलिस को सुपर्द किया है। इसी क्रम में 5 अप्रैल की सुबह क्योंझर जिला के हद में तेलकोई थाना क्षेत्र के जॉनसनपुर के निकट 150 से अधिक गौवंश (मवेशियों) से लदी दो ट्रक को गौ सेवकों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि उक्त घटना की सूचना मिलते ही तेलकोई पुलिस स्टेशन अधीक्षक साईंप्रभा राउत दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक को जब्त किया एवं दो आरोपियों को हिरासत में लिया। बाद में युवकों की सहायता से सभी मवेशियों को ट्रक से उतारकर बड़बिल स्थित बैतरिणी गौशाला भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त मवेशी मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल होते हुए बंगलादेश भेजा जाना था। वहीं इस मामले में घटनास्थल पर पुलिस और गौ सेवकों के बीच झड़प होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। गौ सेवकों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस हमेशा मवेशी तस्करों को प्रोत्साहन देती है और गौ सेवकों को सहयोग नहीं करती है।
164 total views, 2 views today