बीट अधिकारी तथा मुंशी का दो साल का मेहनत रंग लाया
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जब इंसान मन में ठान ले तो असंभव से भी असंभव कार्य संभव कर देता है। जरूरत होती है जोश, जज्बा और संसाधन की। ऐसा हीं कुछ ऐसा कर दिखाया है वन विभाग में कार्यरत हजारीबाग रेंज के बीट अधिकारी रंजन कुमार तथा विभागीय मुंशी अर्जुन महतो ने।
बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में वन विभाग को बोकारो जिला के हद में सीसीएल के बीएंडके क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा दो फेज में कुल 4.35 हेक्टेयर बंजर भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य दिया गया। उक्त भूमि बेरमो रेलवे स्टेशन के समीप बंद बेरमो कोयला खदान में भरे गये डीवीसी के छाई भरा स्थल था।
यह स्थल किसी भी हालत में वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त नहीं था। बावजूद इसके बीट अधिकारी तथा मुंशी ने इस बंजर भूमि को हरा भरा करने की मन में ठान ली, और लग गये अपने लक्ष्य की पूर्ति में। ऐसे वन अधिकारी और मुंशी के जज्बे को सलाम।
इस संबंध में एक भेंट में बीट अधिकारी रंजन कुमार ने 5 अप्रैल को बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 के सितंबर माह से यहां वृक्षारोपण को लेकर जब उक्त भूमि की खुदाई करना शुरु किया था, तब तब यहां केवल छाई था। उनके तथा मुंशी के प्रयासों के बाद आसपास के रहिवासियों की मदद से सर्वप्रथम जगह-जगह खुदाई कर मिट्टी, कम्पोस्ट तथा उपले डाले। इसके बाद हीं अक्टूबर 2021 से वृक्षारोपण करना शुरु किया।
बीट अधिकारी के अनुसार सीसीएल प्रबंधन द्वारा बेरमो खदान के समीप सौंपे गये छाई भरे एक नंबर पैच का 3 हेक्टेयर बंजर भूमि में उनके द्वारा 7500 तथा दो नंबर पैच के 1.35 हेक्टेयर में 3375 वृक्ष लगाया गया। यह काम वर्ष 2022 तक किया जा सका। उन्होंने बताया कि यहां मुख्यतः शीशम, बांस, खैर, चंकुडी, ऐकेशिया, आंवला आदि का वृक्ष लगाया गया।
बीट अधिकारी रंजन ने बताया कि उनके द्वारा लगातार दो साल इन वृक्षों की सेवा की गयी। इसके बाद यह आज पुरी तरह हरे-भरे जंगल का रूप ले चुका है। उन्होंने 5 अप्रैल को उक्त वन क्षेत्र को सीसीएल प्रबंधन के हवाले करने की बात कही है।
ज्ञात हो कि इस वन क्षेत्र के समीप हीं बेरमो रेलवे स्टेशन से कोयला रैक ढूलाई का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि कहीं प्रदूषण की चपेट में आकर यहां का हजारों वृक्ष का भविष्य अंधकारमय तो नहीं?
138 total views, 2 views today