अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी हासिल करने में सफल रहा है। पुलिस ने नगदी एक करोड़ 9 लाख 50 हजार बरामद सहित तीन बस यात्री को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार बिहार के गया से कोलकता बैग में भरकर ले जाया जा रहा नोटो का गडडी की गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा को मिली गुप्त सुचना। एसपी के निर्देश पर बगोदर पुलिस ने कर दी बड़ी कार्रवाई तथा बरामद किए भारी रकम।
ज्ञात हो कि, चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। देशभर में चुनाव आयोग का मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी जारी है। इसी क्रम में गिरिडीह पुलिस ने गया से कोलकाता जा रही महारानी बस से 1 करोड़ 9 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये है।
जानकारी के अनुसार गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि गया से कोलकाता जाने वाली महारानी बस में कुछ यात्री काफी मात्रा में कैश लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर बगोदर सरिया डिएसपी धनंजय कुमार के नेतृत्व में एफएसटी की टीम ने बगोदर थाना क्षेत्र के एनएच 19 औरा में बस की जांच की।
इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध तीन बस यात्री को हिरासत में लेकर पुछताछ किया। जिनमें से दो यात्री के पास से करीब 67 लाख और एक के पास से 42.5 लाख रुपया बरामद किया गया। एसपी ने कहा कि पैसे कहां से उठायी गयी थी और कहां ले जाने की तैयारी थी तथा इसमें कौन-कौन शामिल हैं, सभी विन्दुओं की जांच चल रही है।
आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है और 50 हजार से अधिक रकम नगद ले जाने पर प्रतिबंध है।
122 total views, 3 views today