एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो के अंचलाधिकारी (सीओ) सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी (एइआरओ) के निर्देश पर 3 अप्रैल को विभिन्न बूथों का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण पंचायत के मुखिया तथा पंचायत सचिव द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में बोकारो जिला के हद में बोड़िया उत्तरी पंचायत के तीन बूथों का पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो तथा पंचायत सचिव आनंद प्रसाद द्वारा निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के पश्चात चुनाव पूर्व बूथों में पायी गयी कमियाँ को दूर करने को लेकर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर बोड़िया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो ने बताया कि निरिक्षण के क्रम में पंचायत क्षेत्र में स्थित ऑफिसर्स क्लब स्थित बुथ क्रमांक 28, हनुमान मंदिर के समीप स्थित सामुदायिक विकास भवन के बुथ क्रमांक 29 तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बुथ क्रमांक 30 का स्थलीय स्थिति की समीक्षा की गयी।
मुखिया ने बताया कि बुथ क्रमांक 28 तथा 30 पुरी तरह चुनाव आयोग ने निर्देशानुसार ठीक पाया गया, जबकि बुथ क्रमांक 29 में कई प्रकार की कमियां है। इसे जल्द हीं दूर कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर पंचायत सचिव आनंद प्रसाद ने कहा कि उनके जिम्मे बोड़िया उत्तरी पंचायत के अलावा अरमो पंचायत में स्थित बूथों के रख रखाव तथा साफ सफाई की जिम्मेवारी है। इसलिए यहां थोड़ी कमी रह गयी है। इसे जल्द ही दूर कर दिया जायेगा।
ज्ञात हो कि, बोडिया उत्तरी पंचायत के हनुमान मंदिर के समीप स्थित बुथ क्रमांक-29 का भवन पुरी तरह जर्जर हो गया है। इसके अलावा यहां रोशनी का घोर अभाव है। मार्ग में कई तरह की बाधा के बावजूद उक्त भवन में केवल एक हीं द्वार है।
भवन में लिखावट की भी कमी देखी जा रही है। जबकि यहां पानी की समुचित व्यवस्था के अलावा शौचालय ठीक ठाक है। ऐसे में मतदान कर्मियों के लिए यहां मतदान कराना दुभर होगा।
152 total views, 2 views today