रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड सरकार और बोकारो जिला प्रशासन द्वारा प्रचंड गर्मी को देखते हुए चापाकल को दुरुस्त करने का निर्देश पीएचडी विभाग को दिया गया है, ताकि रहिवासियों को पानी की कमी नहीं हो। इसके बावजूद कसमार प्रखंड के हद में बगदा घासी टोला मे एक मात्र चापाकल था, जो मरम्मति के अभाव मे बीते करीब 10 दिनों से बंद है।
बताया जाता है कि प्रचंड गर्मी मे बगदा घासी टोला के रहिवासियों को दूर से पानी मज़बूरी से लाना पड़ रहा है। एक ओर प्रचंड धूप उसके बाद भी घासी टोला के रहिवासी दूर जाकर पानी लाने को विवश है। कई बार यहां के रहिवासी प्रखंड मुख्यालय, पंचायत मुख्यालय तथा पीएचडी विभाग के पास बंद चापाकल को चालू करने की मांग करते करते थक गए, लेकिन आज तक उक्त चापाकल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा नहीं बन पाया है।
घासी टोला के दर्जनों रहिवासियों ने बताया कि यहां नया चापाकल लगाने के समय पुराना पाइप डाल देने से बार बार चापाकल ख़राब हो जा रहा है। जबतक पाइप को नहीं बदला जायेगा, तबतक चापाकल से पानी सही ढंग से नहीं निकल पायेगा।
81 total views, 2 views today