प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। बीते दिनों के अंदर वैशाली जिले में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से करोड़ों की संपत्ति स्वाहा हो गई, वहीं एक बच्ची की झूलसकर मौत हो गया हैं। इस घटना में कई एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो गया तथा दर्जनभर मवेशियों की झूलसकर मौत हो गया।
जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल को वैशाली जिला के हद में राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर गांव के वार्ड नंबर पांच में हुई। भीषण अगलगी में एक किशोरी की झुलस कर मौत हो गयी, वहीं एक दंपती भी झुलस गये। इस घटना में पांच घर जल गये। तीन गाय की झुलसने से मौत हो गयी, जबकि दो गाय बुरी तरह झुलस गयी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय रहिवासियों की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि 2 अप्रैल को मध्याह्न लगभग 12:15 बजे रुस्तमपुर रहिवासी देवेंद्र राय के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। तेज हवा के झोंके के साथ विकराल आग की लपटों ने आसपास के पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तेज उठती लपटों को देखकर घटनास्थल के समीप आसपास के रहिवासियों की भीड़ जुट गयी।
मौके पर पहुंचे राकेश राज, पिंटू सिंह ने घटना की जानकारी रूस्तमपुर थाना को दी गयी। इसकी सूचना मिलते ही रुस्तमपुर एवं राघोपुर थाना से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने स्थानीय रहिवासियों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक देवेंद्र राय, दयानंद राय, अरविंद राय, अजय राय एवं धर्मेंद्र राय के घर समेत अन्य घरों में रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो चुका था।
अगलगी की इस घटना में दयानंद राय की 10 वर्षीया पुत्री आलिया की झुलस कर मौत हो गयी। वहीं देवेंद्र राय की तीन गाय की झुलसने से मौत हो गयी, जबकि दो गाय बुरी तरह आग में झुलस गयी। अगलगी की इस घटना में देवेंद्र राय एवं उसकी पत्नी रजवंती देवी भी बुरी तरह झुलस गये। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद अग्नि पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अगलगी की दूसरी घटना वैशाली जिला के हद में महनार क्षेत्र के बेलबारी गांव में घटित हुआ। यहां चावर में लगे गेहूं की तैयार फसल में बिजली की शार्ट सर्किट के चिंगारी से आग लग गई और देखते-देखते कई एकड़ का गेहूं का तैयार फसल जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना की सूचना पर किसान और ग्रामीण पहुंचे। यहां अग्नि शमन दमकल के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस अगलगी की घटना में किसानों के लाखों रुपए की गेहूं जलकर राख हो गए।
आग लगने की तीसरी बड़ी घटना जिले के जंदाहा बाजार के एक किराना दुकान में घटित हुआ। यहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से बीते 31 मार्च के रात्रि में आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा किराना का सामान यथा डालडा, रिफाइन सहित अन्य खाद्य सामग्री जलकर राख हो गया। इस घटना में लगभग 2 करोड़ रुपए मूल्य का सामान जल जाने की बात बताई गई है।
ज्ञात हो कि, वर्तमान में वैशाली जिले में पछुआ हवा जोरों से चल रही है, जिस वजह से आग लगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। सरकारी स्तर पर आग लगी की घटनाओं को रोकथाम के लिए रहिवासियों को जागरूक किया जा रहा है।
297 total views, 2 views today