जैनेंद्र कुमार होंगे चतरा से माकपा के उम्मीदवार
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। सीपीआई (एम) की चतरा, लातेहार और पलामू जिला कमिटियों की संयुक्त बैठक 2 अप्रैल को चतरा जिला के हद में हंटरगंज में आयोजित किया गया। बैठक में चतरा लोकसभा सीट पर प्रत्याशी दिए जाने का निर्णय करते हुए पार्टी के पोलित ब्यूरो को इसकी स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
उक्त जानकारी देते हुए माकपा नेता व् कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने देते हुए बताया कि हंटरगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड प्रकाश विप्लव ने की। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉ रामदेव सिंह ने की।
प्रेस वार्ता में सीपीएम की चतरा, लातेहार और पलामू जिला कमिटी के सचिव क्रमशः राजकुमार यादव, सुरेंद्र सिंह, विजय राम, सचिव मंडल सदस्य समीर दास, प्रफुल्ल लिंडा, अमल आजाद और सुधांशु शेखर के अलावा मदन दास, राजेश दास, जिला परिषद सदस्य रुनू दास व् विगन भूइंयां भी शामिल थे।
आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीपीआई (एम) उम्मीदवार जैनेंद्र कुमार ने कहा कि इस पिछड़े इलाके के जन मुद्दों को हल किए जाने की दिशा में वे लगातार प्रयास करते रहे हैं। यदि इस क्षेत्र की जनता ने मुझे प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया तो जनमुद्दों को हल करने में अपनी पुरी ऊर्जा लगाऊंगा।
उन्होंने कहा कि पिछले कई चुनावों में चतरा से भाजपा और कांग्रेस ही जीतती रही है। लेकिन इस इलाके का पिछड़ापन दूर नहीं किया जा सका है। सीपीआई (एम) इस बाधा को दुर करने का काम करेगी।
उन बैठक में बतौर पर्यवेक्षक राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, राज्य कमिटि सदस्य प्रफुल लिंडा, राज्य कमिटि सदस्य समीर दास, जैनेंद्र सिंह, चतरा जिला सचिव राजकुमार यादव, लातेहार जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य बेचन पासवान, तिलू भारती, बिनोद भुइयां, बैजनाथ ठाकुर, बिगन भारती, ईश्वरी साव, ओम प्रकाश भुइयां, मोईन दास, सीताराम भारती, आदि।
राजेश भारती, छुनेंद्र भारती, संदीप भारती, रामू भारती, शिबू भुइयां, शिवजन भुइयां, विनोद भारती, पुना भारती, राजकुमार भारती, सुधू भारती, हरीशचंद्र दास, बिंदुल देवी, मुनियां देवी, कमली देवी, बिरेंद्र भारती, भंजीत सिंह, तिलु भारती, लालू भुईयां, प्रजेश ठाकुर, वसंत भारती, राजेन्द्र दास, मदन दास, रघु भारती, मुगेखर प्राजापति सहित पार्टी के कई नेता व् कार्यकर्ता शामिल थे।
74 total views, 2 views today